चोरों के आते ही ऑन हो जाएगा बल्ब, 500 रुपये से कम है कीमत

10 Jun 2024

अपने घर को चोरों और अनजान लोगों से बचाने के लिए लोग क्या क्या जतन करते हैं. CCTV कैमरा से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक घर की सुरक्षा में लगाए जाते हैं. 

CCTV से गार्ड तक होते हैं तैनात

ऐसा ही एक प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है, जो आपके बड़े काम आ सकता है. हम बात कर रहे हैं मोशन सेंसर वाले इलेक्ट्रिक बल्ब की. 

ऑटोमेटिक ऑन होगा बल्ब 

वैसे अकेले इस बल्ब के भरोसे अपने घर की सुरक्षा नहीं छोड़ी जा सकती है, लेकिन ये आपकी घर की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद कर सकता है.

इस बात का रखें ध्यान 

ये सिर्फ आपके घर की सुरक्षा में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल भी बड़े काम आएगा. ये बल्ब बहुत ही सिंपल प्रॉसेस पर काम करता है. 

कई काम में होगा यूज

इस मैकेनिज्म में एक मोशन सेंसर लगा होता है, जो 10 मीटर तक की रेंज में काम करता है. जैसे ही इस रेंज में कोई हलचल होती है, ये इलेक्ट्रिसिटी को बल्ब तक पास कर देता है. 

कितनी होती है रेंज? 

बल्ब तक बिजली पहुंचते ही रोशनी हो जाती है. जैसे ही शख्स 10 मीटर की रेंज (सिस्टम की तय रेंज) से बाहर जाता है, बल्ब ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है. 

ऑटोमेटिक होगा ऑफ 

इसका इस्तेमाल आउटडोर और इनडोर दोनों ही जगहों पर किया जा सकता है. आप ऐसे बल्ब को अपने गार्डेन में या फिर सीढ़ियों पर लगा सकते हैं. 

कहां कर सकते हैं यूज? 

मार्केट में आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. इन्हें आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 500 रुपये से कम होती है. 

कितनी है कीमत? 

इसके अलावा आप चाहें, तो मोशन सेंसर वाले होल्डर भी खरीद सकते हैं. ये भी इसकी मैकेनिज्म पर काम करता है, जिसमें आप अपने स्टैंडर्ड बल्ब को यूज कर पाएंगे.

दूसरे ऑप्शन भी हैं