चोरों के आते ही ऑन हो जाएंगी लाइट्स! इतने रुपये है कीमत

13 Feb 2024

घर की सिक्योरिटी के लिए लोग तमाम डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक डिवाइस मोबाइल सेंसर वाली लाइट है, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं.

बड़े काम का है ये डिवाइस

इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि कुछ रुपये के खर्च में ही आप इस सेटअप को अपने घर पर इंस्टॉल कर सकते हैं. 

सस्ते में हो जाएगा काम

हालांकि, ये लाइट्स सिर्फ चोरों के आने पर ही नहीं बल्कि किसी के भी आने पर ऑन हो जाएंगी. इसकी वजह इनमें लगा सेंसर होता है. 

इस बात का रखें ध्यान 

ये लाइट्स एक सेंसर के साथ आती हैं, जो मोशन को डिटेक्ट करता है. जैसे ही इसके रेंज में कोई मूविंग ऑब्जेक्ट आता है, तो ये लाइट्स ऑन हो जाती हैं. 

कैसे करती है काम? 

वहीं कोई हलचल ना होने पर ये ऑफ भी हो जाती हैं. आप इन्हें अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे.

ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएंगी 

औसत प्राइस की बात करें, तो इस तरह के मोशन सेंसर बल्ब की कीमत 150 से 200 रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि, इसकी कीमत अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग है. 

कितनी होती है कीमत? 

इस तरह की लाइट्स का इस्तेमाल आप ना सिर्फ इंडोर में कर सकते हैं. बल्कि आप इसका इस्तेमाल आउटडोर के लिए भी कर सकते हैं.

कई जगहों पर कर सकते हैं यूज

ध्यान रहे कि इस डिवाइस के भरोसे आप अपने घर की सिक्योरिटी नहीं छोड़ सकते हैं. बल्कि आप बेहतर सिक्योरिटी के लिए इसके साथ CCTV कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ना करें ये गलती 

इससे ये होगा कि जैसे ही कोई इस लाइट की रेंज में आएगा. बल्ब ऑन हो जाएगा और CCTV कैमरा उस शख्स को रिकॉर्ड कर लेगा. आप इसे Amazon और Flipkart दोनों से खरीद सकते हैं.

CCTV के साथ करें यूज