1GB डेटा के लिए देने होते हैं कई हजार रुपये, यहां मिलता है सबसे महंगा इंटरनेट

1GB डेटा के लिए देने होते हैं कई हजार रुपये, यहां मिलता है सबसे महंगा इंटरनेट

By: Aajtak.in

1GB डेटा के लिए आप कितने रुपये खर्च करते हैं. भारत में तो इसके लिए कुछ ही रुपये खर्च करने पड़ते हैं. खासकर जियो के आने के बाद से देश में डेटा प्राइस बहुत कम हो गया है.

1GB डेटा की कीमत...

साल 2016 तक टेलीकॉम कंपनियां 1GB डेटा के लिए अच्छा खासा दाम वसूलती थी. अगर आपको याद हो तो उस वक्त 1GB डेटा के लिए यूजर्स को लगभग 200 रुपये का रिचार्ज करना होता था.

पहले देने होते थे ज्यादा पैेसे

हालांकि, उस वक्त प्लान में सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते थे. मगर फिर एंट्री हुई जियो की, जिसने पूरे मार्केट को बदल कर रख दिया.

Jio ने पलट दिया गेम 

जहां टेलीकॉम कंपनियां 1GB डेटा और दूसरे टेलीकॉम सर्विसेस के लिए 200 या ज्यादा रुपये वसूलती थी. Jio ने सभी सर्विसेस को फ्री कर दिया और पूरा प्लान डेटा पर बेस्ड कर दिया.

डेटा ही डेटा

खैर दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां अभी भी डेटा के लिए लोगों को बहुत पैसे खर्च करने होते हैं. एक देश तो ऐसा भी है जहां यूजर्स को हजारों में खर्च करना पड़ता है.

हजारों में 1GB की कीमत

दुनिया में सबसे महंगा मोबाइल डेटा Falkland Islands में है. World of Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 1GB मोबाइल डेटा की कीमत 38.45 डॉलर है.

सबसे महंगा डेटा यहां है

ये कीमत औसत मोबाइल डेटा प्राइस की है. रुपये में बात करें तो ये कीमत लगभग 3,177 रुपये पहुंच जाती है. इस देश में मोबाइल डेटा के लिए आपको इतने रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

कितनी है कीमत? 

इसके बाद नंबर आता है साउथ कोरिया का, जहां 1GB औसत मोबाइल डेटा की कीमत 12.55 डॉलर है. यानी यहां डेटा की कीमत 1037 रुपये प्रति GB है.

दूसरे नंबर पर कौन है

इसके बाद स्विट्जरलैंड और फिनलैंड का नाम आता है. इन देशों में 1GB डेटा का औसत प्राइस क्रमशः 7.37 डॉलर और 6.01 डॉलर है.

यहां भी है बहुत महंगा