password

महज 1 सेकेंड में क्रैक हो जाते हैं ये पासवर्ड्स? कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यूज 

AT SVG latest 1

03 Feb 2024

Password 2

आप अपने फोन में कौन सा पासवर्ड यूज करते हैं. अमूमन लोग ऐसे पासवर्ड लगाते हैं, जो आसानी से याद रह सके. क्या ऐसा करना सही होगा.

आसान पासवर्ड यूज करते हैं लोग

password

फोन ही नहीं डिजिटल वर्ल्ड में पासवर्ड ऐसे ताला चाबी की तरह है, जो आपकी पर्सनल डिटेल्स को सिक्योर रखता है. कमजोर पासवर्ड का मतलब आपने अपनी डिटेल्स को रिस्क में डाला है.

ऐसा करना रिस्क लेना है

weak password

जैसे आप अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर से बेहतर ताले-चाबी का यूज करते हैं. ऐसे ही आपको डिजिटल वर्ल्ड में भी करना चाहिए. 

मजबूत पासवर्ड करें यूज 

Strong password

इसलिए आपको हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. कुछ वक्त पहले ही NordPass ने पासवर्ड्स की एक लिस्ट जारी की थी. 

जारी हुई है एक लिस्ट 

smartphone unsplash 10

इस लिस्ट में दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले कमजोर पासवर्ड्स की जानकारी दी गई है, जो महज 1 सेकेंड में क्रैक हो सकते हैं.

1 सेकेंड में हो जाते हैं क्रैक 

smartphone Virus unsplash

इस लिस्ट में टॉप पर 123456, Admin, 12345678, 123456789, 1234, 12345, password, 123, Aa123456 और 1234567890 हैं.

ये हैं सबसे कमजोर पासवर्ड 

Smartphone Unsplash New

यानी इन पासवर्ड्स को क्रैक करने में हैकर्स को औसतन 1 सेकेंड का वक्त लगता है. अगर आप भी इस तरह का कोई पासवर्ड यूज करते हैं, तो तुरंत ही उसे चेंज कर दें. 

तुरंत कर दें चेंज 

smartphone unsplash 10

लिस्ट में और भी कई पासवर्ड शामिल हैं. इसमें 1234567, 123123, 111111, Password, 12345678910, 000000 और user जैसे पासवर्ड शामिल हैं.

ये भी हैं शामिल

smartphone unsplash 2

admin123, Pass@123, UNKNOWN समेत कुछ दूसरे ऑप्शन भी हैं, जो कमजोर पासवर्ड की लिस्ट में ही शामिल हैं, लेकिन उन्हें क्रैक करने में 1 सेकेंड से ज्यादा वक्त लगता है.

1 सेकेंड से ज्यादा लगता है वक्त