बड़े काम का है ये लैम्प, मच्छरों को पास बुलाकर करता है उनका खात्मा 

01 Aug 2024

बारिश के मौसम में गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन मच्छर और दूसरे कीट पतंगे लोगों को परेशान करने लगते हैं.

परेशान करते हैं मच्छर 

इसमें सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को मच्छरों से होती है. अगर आप अपने घर में मच्छरों से मुक्ति चाहते हैं, तो इसके लिए आप कुछ खास डिवाइसेस यूज कर सकते हैं. 

कई डिवाइस आते हैं 

मार्केट में आपको इस तरह के कई डिवाइस मिल जाएंगे, जो मच्छरों को बिना किसी केमिकल के मार सकते हैं. ऐसे ही एक प्रोडक्ट्स के बारे में हम बात कर रहे हैं. 

नहीं रिलीज होता है कोई केमिकल

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको Mosquito Killer Machine के नाम से इस तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. ये प्रोडक्ट्स मच्छरों को आसानी से मार देते हैं. 

ऑनलाइन खरीद सकते हैं आप 

लैम्प की तरह दिखने वाले इस गैजेट की जद में जैसे ही कोई मच्छर आता है, वो उसे मार गिराता है. आपको कई डिजाइन की Mosquito Killer Machine मिल जाएंगी. 

कई ऑप्शन मिल जाएंगे 

इन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. आपको इन्हें बिजली में प्लग-इन करना होगा और इसके बाद ये अपना काम खुद कर देंगे. 

कैसे काम करता है ये गैजेट?

कंपनी ने बताया कि ये डिवाइस अल्ट्रावॉलेट लाइट वेव्स को रिलीज करता है, जिसकी वजह से मच्छर खुद लैम्प के पास आते हैं और मारे जाते हैं. 

मच्छर को बुलाकर मारता है

इस डिवाइस को इनडोर कंडीशन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. आउटडोर कंडीशन में इसे इस्तेमाल करना मुश्किल है.

कहां इस्तेमाल कर सकते हैं? 

Mosquito Killer Lamp 500 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे. हालांकि, इसे खरीदने से पहले रिव्यूज जरूर चेक करें.

कितनी है कीमत?