मच्छरों को पास बुलाकर मारता है ये लैम्प, शुरुआती कीमत 300 रुपये से कम

14 Nov 2024

क्या आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हैं और किसी कॉयल या केमिकल वाले स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. 

मच्छरों से हैं परेशान? 

ऐसे में आप खास तरह के इलेक्ट्रिक लैम्प्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें मच्छरों के शिकार के लिए तैयार किया गया है. 

ये खास लैम्प कर सकते हैं यूज 

हम बात कर रहे हैं Mosquito Killer LED Lamp की. इस तरह के लैम्प को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आसानी से खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीद सकते हैं? 

300 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आपको इस तरह के प्रोडक्ट्स मिलेंगे, लेकिन बेहतर डिवाइस के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

कितनी होती है कीमत? 

हालांकि, इस तरह के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले कंज्यूमर्स को उनकी रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करनी चाहिए, जिससे उसका रियल लाइफ एक्सपीरियंस पता चल सके. 

इस बात का रखें ध्यान 

Mosquito Killer LED Lamp में UV लाइट बल्ब लगा होता है, जो मच्छरों और कीट-पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. 

कैसे करता है काम? 

जैसे ही मच्छर इस लाइट के पास आते हैं वो इस लैम्प में बनी मॉस्कियो ट्रे में फंस जाते हैं. यहां फंसकर वे डिहाइड्रेट होकर मर जाते हैं. 

फंसकर मर जाते हैं मच्छर 

इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह का कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं होता है. ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि ये प्रोडक्ट्स बच्चों के लिए भी सेफ हैं.

नहीं यूज होता है केमिकल 

Mosquito Killer LED Lamp को आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये लैम्प USB पोर्ट के साथ आता है. इसे आप पावर बैंक से भी यूज कर सकते हैं. 

कहीं भी कर सकते हैं यूज 

Credit: AI Image