पहले से 100 बच्चों के कुंवारे पिता Telegram CEO, अब बने फ्री के 'विक्की डोनर' 

12 Nov 2024

Credit: Getty

आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर आपने देखी होगी, जिसमें वे अपना स्पर्म डोनेट करते हैं. इससे वह कई लोगों को माता-पिता बनने का सुख देते हैं. वहीं,  Telegram CEO Pavel Durov भी कुछ ऐसे ही रास्ते पर हैं.

Telegram CEO करेंगे ये काम 

Credit: Reuters

CEO Pavel Durov पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं कि वह पहले से ही स्पर्म डोनेट करते हैं. इसकी वजह से वे बिना शादी किए 100 से ज्यादा बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं.  

100 से ज्यादा बच्चों के पिता

Credit: Reuters

मैसेजिंग ऐप के बॉस ने Altravita क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप की. इस क्लिनिक ने ऐलान किया है कि उन महिलाओं को मुफ्त में IVS प्रोवाइड कराया जाएगा, जो Pavel Durov का स्पर्म चुनती हैं. 

पार्टनरशिप के तहत मुफ्त IVF

Credit: Reuters

Pavel Durov का स्पर्म लेने वाली महिलाओं का पूरा खर्चा अल्ट्रैविटा क्लीनिक ही उठाएगा. क्लीनिक ने बताया है कि इसमें IVF में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज 

Credit: Getty

महिलाओं को शुरुआत में IVF की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा और कुछ शुरुआती टेस्ट भी किए जाएंगे.

ऐसे होगा सिलेक्शन

Credit: Reuters

सिलेक्शन के लिए एक प्रोसेस बनाया गया है, जिस पर खरा उतरने के लिए महिलाओं को सभी शर्ते पूरी करनी होंगी. 

पूरी करनी होंगी शर्त  

Credit: Getty

एक शर्त ये हैं कि कम से कम महिला की आयु 37 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और महिला की स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए.

इतनी होनी चाहिए उम्र

Credit: Getty

Pavel Durov ने एक बार अपने टेलीग्राम चैनल पर स्पर्म डोनेशन के साथ अपनी यात्रा के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनके 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं. उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है. 

डोनेशन के बारे में बताया 

Credit: Reuters

Pavel Durov ने बताया कि इस डोनेशन की शुरुआत करीब 15 साल पहले हुई थी, जब उनके दोस्त ने उनसे अपनी पत्नी के लिए स्पर्म डोनेट करने को कहा था.

ऐसे हुई थी शुरुआत 

Credit: Reuters

शुरुआत में उन्हें ये मजाक लगा और वे हंसने लगे. मगर उनका दोस्त इस मामले को लेकर गंभीर था. इसके बाद उन्होंने इस काम को आगे भी जारी रखा. 

तब से है जारी  

Credit: Reuters