कम खर्च में अपने स्मार्टफोन को बनाएं वाटरप्रूफ
बरसात में गर्मी से राहत मिलती है. लेकिन कई लोगों को बारिश में अपना फोन भीगने की चिंता भी सताती है.
वैसे तो बारिश के पानी से फोन को बचाने के लिए लोग कई तरह के जुगाड़ लगाते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि आसानी से अपने फोन को वाटरप्रूफ बनाया जा सकता है.
आप Waterproof Pouch से अपने फोन को वाटरप्रूफ बना सकते हैं.
वाटरप्रूफ पाउच एक अफोर्डेबल और काम का प्रोडेक्ट है.
आपने लोगों को राफटिंग के दौरान वाटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करते देखा होगा.
200 रुपये से कम कीमत पर आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
चूंकि यह पाउच ट्रांसपैरेंट होते हैं, तो इन्हें यूज करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है.
इसमें नाइट ल्यूमिनस दिया गया है, जिससे रात में आपको बेहतर विजन मिलता है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ब्रांड्स के ऑप्शन मिलते हैं.