आ गया Pan 2.0, क्या बंद हो जाएगा पैन कार्ड? ये है जवाब 

26 Nov 2024

Credit: Getty

भारत सरकार ने PAN 2.0 का ऐलान किया . इस पैन कार्ड के ऐलान के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि PAN अपग्रेड हो रहा है. इसमें  Quick Response Code (QR Code) को शामिल किया जाएगा.

PAN 2.0 प्रोजेक्ट 

Credit:Getty

सभी टैक्सपेयर्स के लिए यह रोलआउट एकदम फ्री होगा. इसके बाद भी कई लोगों के मन में ढेरों सवाल हैं. यहां आपको कुछ ऐसी ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.

फ्री होगा रोलआउट 

PAN 2.0 आने के बाद क्या मौजूदा पैन कार्ड या फिर पुराना पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा? जानते हैं इस सवाल का जवाब. 

पुराना पैन आगे चलेगा या नहीं? 

 Pan 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्मेंट प्रोजेक्ट है. इसकी मदद से टैक्सपेयर्स और बिजनेसमैन के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर करना होगा. 

क्या है Pan 2.0 प्रोजेक्ट? 

Pan 2.0 के तहत बनने वाले नए पैन कार्ड पर QR Code को शामिल किया जाएगा. इसकी मदद से पैन कार्ड के एक्सेस को बेहतर बनाना है. 

Pan 2.0 पर QR कोड 

Credit:Getty

Pan 2.0 प्रोजेक्ट को अभी अप्रूवल मिला है, इसके बाद पुराने पैन कार्ड का क्या होगा, उसको लेकर सरकार ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हालांकि पुराने पैन कार्ड अभी वैलिड रहेंगे.

पुराना पैन कार्ड? 

Credit:Getty

पुराने पैन कार्ड जैसे अभी चल रहे हैं वे आगे भी वैसे ही चलेंगे. अगर उन्हें अपग्रेड करने कहा जाएगा तो उसको लेकर एक डेडलाइन जारी होगी.

क्या करना होगा अपग्रेड? 

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस की पहल है जिसका उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया उद्देश्य 

मौजूदा पैन कार्ड साल 1972 में जारी किया था और तब से लेकर आज तक चल रहा है. पैन कार्ड इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. भारत में 78 करोड़ से ज्यादा PAN कार्ड होल्डर्स हैं. 

1972 में हुआ था जारी