3 July 205
Photo: AI Generated
Amazon India पर Great Indian Festival Sale जारी है. इस सेल के दौरान आप अपने लिए गैजेट और मोबाइल आदि खरीद सकते हैं.
Photo: AI Generated
आज आपको सेल के दौरान मिलने वाली खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये डील्स मोबाइल्स के ऊपर मिल रही हैं.
Photo: AI Generated
Amazon India पर 1 हजार रुपये से कम कीमत में कई फीचर फोन मिलते हैं. इसमें Jio, Lava समेत कई ब्रांड मौजूद हैं.
Photo; Amazon India
Lava A1 Vibe (2025), एक डुअल सिम हैंडसेट है. इसमें यूजर्स को रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. इसमें यूजर्स को FM Radio और MP3 का एक्सेस मिलता है.
Photo; Amazon India
Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Lava A1 Vibe (2025) के अंदर मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी मिलती है. ये फोन आपको व्हाइट और ब्लू कलर में मिलता है.
Photo; Amazon India
Nokia 105 Classic का यह हैंडसेट एक सिंगल सिम हैंडसेट है. इसके अंदर वायरलेस FM रेडियो मिलता है.
Photo; Amazon India
Nokia 105 Classic के अंदर बिल्ट इन UPI पेमेंट का फीचर दिया गया है. इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी की सर्विस मिलती है. इसकी मदद से इस हैंडसेट की बैटरी ज्यादा दिन तक चलेगी.
Photo; Amazon India
JioBharat V4 4G का हैंडसेट सिर्फ 799 रुपये में खरीद सकते हैं. यह एक 4G हैंडसेट है. इसमें कई खास फीचर एक्सेस करने को मिलते हैं.
Photo; Amazon India
JioBharat V4 4G के अंदर Jio TV और JioHotstar का एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा UPI फीचर का भी एक्सेस कर सकते हैं.
Photo; Amazon India