Holi में भीग जाए फोन, तो ना करें ये गलती, वर्ना हो जाएगा बर्बाद

By: Aajtak.in

होली खेलते हुए आपका फोन पानी में गिर जाए या फिर भीग जाए, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.

ऐसी स्थिति में क्या करें, ये तो बहुत से लोगों को मालूम है, लेकिन क्या नहीं करें इस पर कम लोगों का ध्यान जाता है.

पानी में गिरने या फोन के भीगने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कम से कम इन गलतियों को नहीं करना चाहिए.

फोन पानी में गिर जाए, तो उसे ऑन ना रखें. कई बार लोग फोन को कपड़े से पोछकर यूज करते रहते हैं, लेकिन आपको इसे ऑफ कर देना चाहिए.

इसके अलावा फोन को गलती से भी सुखाए बिना चार्जिंग पर ना लगाएं, वर्ना आपका हैंडसेट हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

फोन को हेयर ड्रायर से बिलकुल भी नहीं सुखाएं. क्योंकि ऐसा करने से सर्किट खराब हो सकता है.

कई बार लोग फोन को सुखाने के लिए चावल में भी रखते हैं, लेकिन स्मार्टफोन्स के लिए ये खतरनाक हो सकता है.

क्योंकि अब फोन पूरी तरह से बंद होते हैं और इसमें सिर्फ कुछ होल्स होते हैं. चावल की गंदगी और टुकड़े इन होल्स को बंद कर सकते हैं.

इसके अलावा फोन को धूप में भी ना रखें. क्योंकि लगातार धूप में रहने की वजह से फोन के सर्किट खराब हो जाते हैं.