कार्टून देख रहे बच्चे के हाथ में फटा फोन, सावधान! आप भी तो नहीं करते ये गलती

16 Sep 2024

Credit: AI Image

मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कई लोग तो चार्जिंग पर लागाकर गेमिंग या वीडियो आदि देखते हैं. ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. 

मोबाइल से भी खतरा 

Credit: AI Image

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से हाल ही में एक ऐसा ही केस सामने आया था, जहां एक बच्चा चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल कार्टून देख रहा था. इस दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया.

MP में फटा मोबाइल 

Credit: AI Image

इस हादसे में 9 साल का लड़का जख्मी हो गया और उसके हाथ, पैर आदि पर काफी चोट सामने आई. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. 

9 साल का लड़का जख्मी 

Credit: AI Image

पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि वह और उनकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ. 

कहां थे माता-पिता ? 

Credit: AI Image

पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्त के साथ मोबाइल पर कार्टून देख रहा था. उस दौरान मोबाइल चार्जिंग पर लगा था और यह हादसा हो गया.

मोबाइल पर देख रहा था कार्टून

Credit: AI Image

इस हादसे बाद उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया और ईलाज कराया गया. 

बुरी तरह जला हाथ

Credit: AI Image

मोबाइल के अंदर लीथियम-ऑयन बैटरी होती है, जो ज्वलनशील होती है. इसके लीक होते ही बैटरी में आग लग जाती है. 

हमेशा रखें ध्यान 

Credit: AI Image

मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि उस पर गेम, या मूवी आदि ना देखें. 

ना करें ये गलती 

Credit: AI Image

मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने के बाद उसे तकिए या कंबल आदि के नीचे दबाकर ना रखें. 

तकिए के नीचे ना रखें

Credit: AI Image