By: Aajtak.in
Mobile Lens को किसी भी स्मार्टफोन पर आसानी से फिट किया जा सकेगा. उसके कैमरा की पावर में इजाफा किया जा सकता है.
Mobile Lens एक प्रकार से कैमरे के लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करता है, जो मौजूदा कैमरा क्वालिटी को बढ़ाने के काम आता है. इसमें यूजर्स जूम, वाइड एंगल और फिश एंगल जैसे लेंस खरीद सकेगा.
Mobile Lens को Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है. ये स्थानीय बाजार मे भी मिल जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 149 रुपये है, जो 5,500 रुपये या उससे ऊपर भी जा सकती है.
Mobile Lens इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. ये क्लिप के साथ आते हैं और इन्हें लगाना बेहद ही आसन है.इसके बाद जैसे आप पिक्चर या वीडियो बनाते हैं, फोन को वैसे ही चलाना है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लेंस ऐसे हैं, जिन्हें DSLR Camera के लेंस की तरह Zoom Out और IN किया जा सकता है. इसके लिए उन्हें सिर्फ रोटेट करना होता है.
किसी भी लेंस को खरीदने में जल्दबाजी न दिखाएं और डिस्क्रिप्शन में दिए गए उसकी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. Zoom, Wide Angle और Telephoto के लिए अलग-अलग लेंस हैं.
ऑनलाइन लिस्टेड लेंस के साथ ब्रांड ने सैंपल फोटो को भी लिस्टेड किया है और उनका कंपरेशन भी दिखाया है.
मोबाइल लेंस रियर के साथ-साथ सेल्फी कैमरा को भी सपोर्ट करते हैं, जो सेल्फी आदि लेने के काम आएगा.
महंगा मोबाइल लेंस खरीदने के बाद ध्यान रखें कि इस्तेमाल होने के बाद उसे उसके केस में ही रखें, ताकि लेंस पर किसी भी तरह के स्क्रैच का सामना न करना पड़ें.
मोबाइल लेंस की मदद से क्लिक की गई फोटो को Instagram, Facebook आदि पर शेयर करके ढेरों लाइक मिल सकते हैं.