सोशल मीडिया पर आप भी करते हैं फोटो शेयर, मंडरा रहा है ये खतरा

24 OCT 2024

Credit: AI Image

आजकल साइबर क्रिमिनल्स एक फोटो के जरिए भी आपके फोन को हैक कर सकते हैं. आपकी फोटो का इस्तेमाल करके वो आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं.

फोटो से फोन हैक ?

Credit: AI Image

सोशल मीडिया पर आपके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर या किसी को भेजी गई फोटो को हैकर्स एडिट कर सकते हैं. फिर इस एडिट फोटो के जरिए वे आपको वायरस लिंक भेजते हैं.

कैसे होता है?

Credit: AI Image

फिशिंग अटैक में हैकर्स नकली लिंक या मैसेज भेजते हैं, जो आपके फोन में वायरस डाल सकते हैं. ये वायरस आपकी जानकारी चुरा सकता है, जैसे बैंक डिटेल्स और पासवर्ड.

फिशिंग अटैक क्या होता है?

Credit: AI Image

हर फोटो के साथ कुछ टेक्निकल जानकारी जुड़ी होती है, जिसे EXIF डेटा कहते हैं. इसमें आपकी लोकेशन, डिवाइस की जानकारी जैसा कंटेंट शामिल हो सकता है.

फोटो का EXIF Data

Credit: AI Image

हैकर्स आपकी फोटो का इस्तेमाल डीपफेक वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं, जो दिखने में असली लगता है. इससे आपकी इमेज को नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

डीपफेक तकनीक से खतरा

Credit: AI Image

हैकर्स आपकी फोटो से जुड़े वायरस के जरिए आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे वे आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुंच सकते हैं.

आपके फोन में रिमोट एक्सेस

Credit: AI Image

फोन के हैक होने से आपकी बैंक डिटेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स, पर्सनल चैट्स, और यहां तक कि आपकी पहचान भी चुराई जा सकती है.

क्या हो सकता है नुकसान?

Credit: AI Image

अनजान लिंक और फोटो पर क्लिक न करें, सिर्फ भरोसेमंद लोगों के साथ फोटो शेयर करें, फोटो का EXIF डेटा डिलीट करें और एंटीवायरस ऐप्स का इस्तेमाल करें.

कैसे बचें इस खतरे से?

Credit: AI Image

साइबर क्राइम से बचने के लिए सावधान रहना जरूरी है. अपनी फोटो और डेटा को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें.

सुरक्षित रहें, जागरूक रहें

Credit: AI Image