साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सुनने को मिल रहे हैं. ऐसे ही लेटेस्ट साइबर फ्रॉड का शिकार मुंबई के मीरा रोड स्थित विधायक गीता जैन की बेटी हुई है.
विधायक की बेटी स्नेहा सकलेचा एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुई हैं. उन्हें कुल 79 हजार रुपये का चूना लगाया है. साइबर स्कैम का यह एकदम नए प्रकार का मामला है.
दरअसल, 31 सल की सकलेचा अपने परिवार का बिजनेस चलाती हैं, जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. शुक्रवार को उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है.
दरअसल, 9 नवंबर को जब सकलेचा अपने घर पर थीं, उनके पास उनकी सास का फोन आया. उन्होंने स्नेहा सकलेचा को 480 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा.
इसके बाद सकलेचा ने अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट UPI की मदद से एक कोड को स्कैन किया. इसके बाद कुछ देर बाद सास का फिर फोन आता है.
सकलेचा की सास कहती हैं कि वह मिठाई वाला और पेमेंट मांग रहा था, तो उन्होंने सकलेचा का नंबर शेयर कर दिया है.
इसके बाद सकलेचा के पास एक अनजान नंबर से कॉस आया, जो खुद को मिटाई की दुकान वाला बता रहा था. इसके बाद मिठाई की दुकान वाले ने कहा कि GST की पेमेंट भी करनी होगी.
इसके बाद कॉलर ने सकलेचा को मोबाइल ऐप ओपेन करने के कहा. इसके बाद एक कोड एंटर करने को कहा, जो 39,506 है. इसके बाद बैंक खाते से रकम कट गई.
कॉल करने वाले ने बताया कि यह पैसा गलती से कट गया है. इसके बाद उसने उस रकम को रिफंड करने का वादा किया. इसके बाद सकलेचा को एक प्रोसेस बताया.
इसके बाद सकलेचा के बैंक अकाउंट से फिर से 39,506 रुपये कट गए. इसके बाद सकलेचा को अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.