AC जैसी ठंडी हवा देगा ये छाता, इतनी है कीमत

22 May 2024

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है. घर से बाहर निकलना हो या फिर ऑफिस आदि जाना हो, कई लोग घर से छाता लेकर निकलते हैं. 

तेज गर्मी से परेशान 

आज आपको एक स्मार्ट छाते (Umbrella) के बारे में बताने जा रहे हैं. साधारण छाते की तुलना में यह कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. 

ये है स्पेशल छाता 

MISTERBREEZE Sun Umbrella को Amazon से 11,573 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह UVA और UVB Rays से प्रोटेक्शन देता है.

क्या है कीमत?

इस स्मार्ट छाते के अंदर एक 3.25 Inch का फैन लगाया है, जिसे पावर देने के लिए इस छाते में एक बैटरी भी है.  

इसमें है फैन

इस छाते में एक फैन भी लगाया है, जो एक बटन की मदद से ऑपरेट किया जाता है. इसे चार्ज करने की भी सुविधा मिलती है. 

बटन से ऑपरेट होता है फैन 

इलेक्ट्रिक छाते के साथ एक पानी की बोतल भी फिट की जा सकती है. इसकी मदद से पानी की बौछार की जाती है. ऐसे में आपको ठंडी हवा मिलेगी. 

लगा सकते हैं पानी बोतल 

Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें डुअल लेयर UV प्रोटेक्शन दी गई है. इसमें  Pongee Fabric का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद 99.99 पर्सेंट खतरनाक UVA और UVB को रोकता है. 

मिलेगी UV प्रोटेक्शन 

ये इलेक्ट्रिक छाता कई सारे कलर ऑप्शन में आता है. इसमें कूल स्टैंडर्ड के तहत तीन कलर आते हैं,जिसमें ब्लू, येलो और ग्रेल है. इसके अलावा कुछ मल्टीकलर के ऑप्शन हैं.

इसमें हैं कई कलर वेरिएंट 

इसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप रास्ते में, बस स्टैंड या फिर कहीं घूमने फिरने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कहीं भी इस्तेमाल करें