22 Aug 2024
Credit: Getty
भारत के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरुक करने वाले X अकाउंट साइबर दोस्त ने एक चेतावनी जारी की है. इसमें एक फेक लेटर से सावधान रहने को कहा.
Credit: Getty
आजकल एक लेटर सामने आया है, जो देखने में एकदम असली जैसा लग रहा है और आम आदमी आसानी से धोखा खा सकते हैं.
Credit: Getty
इस फेक लेटर में Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) और उसके CEO राजेश कुमार का नाम इस्तेमाल करके, साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं.
Credit: Getty
इस लेटर को भेजा जाता है और कहा जाता है कि रिसीवर पर चाइल्ड पोर्नग्राफी जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. यह लेटर काफी लंबा चौड़ा है.
Credit: Getty
इस लेटर को साइबर दोस्त ने X प्लेटफॉर्म पर रिशेयर किया है. पोस्ट में बताया है कि यह लेटर फेक है. I4C एजेंसी ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है.
Credit: X/cyber dost
साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. इसमें वे लोगों को डराते धमकाते हैं.
Credit: Getty
इसके बाद जांच के नाम पर बैंक डिटेल्स आदि ले लेते हैं. इसके बाद उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.
Credit: Getty
ऐसे फेक लेटर से बचाव करना बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले तो ऐसे किसी भी लेटर या कॉल आने पर घबराएं नहीं, शांत रहें.
Credit: Getty
इसके बाद ऐसे केस के बारे में इंटरनेट पर सर्च करें. या फिर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर इसकी रिपोर्ट कर दें.
Credit: Getty