'आपका नाम पॉर्न केस में है...', लोगों को आ रहे फेक सरकारी लेटर, गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट

22 Aug 2024

Credit: Getty

भारत के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरुक करने वाले X अकाउंट साइबर दोस्त ने एक चेतावनी जारी की है. इसमें एक फेक लेटर से सावधान रहने को कहा. 

फेक लेटर से सावधान रहें

Credit: Getty

आजकल एक लेटर सामने आया है, जो देखने में एकदम असली जैसा लग रहा है और आम आदमी आसानी से धोखा खा सकते हैं. 

सामने आया एक लेटर 

Credit: Getty

इस फेक लेटर में Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) और उसके CEO राजेश कुमार का नाम इस्तेमाल करके, साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं. 

सरकारी एजेंसी का नाम 

Credit: Getty

इस लेटर को भेजा जाता है और कहा जाता है कि रिसीवर पर चाइल्ड पोर्नग्राफी  जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. यह लेटर काफी लंबा चौड़ा है.

लगाए जाते हैं गंभीर आरोप

Credit: Getty

इस लेटर को साइबर दोस्त ने X प्लेटफॉर्म पर रिशेयर किया है. पोस्ट में बताया है कि यह लेटर फेक है. I4C एजेंसी ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है. 

ये लेटर फेक है 

Credit: X/cyber dost

साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. इसमें वे लोगों को डराते धमकाते हैं.

साइबर ठगों से सावधान

Credit: Getty

इसके बाद जांच के नाम पर बैंक डिटेल्स आदि ले लेते हैं. इसके बाद उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. 

चालाकी से लेते हैं डिटेल्स 

Credit: Getty

ऐसे फेक लेटर से बचाव करना बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले तो ऐसे किसी भी लेटर या कॉल आने पर घबराएं नहीं, शांत रहें.

ऐसे फेक लेटर से कैसे बचें

Credit: Getty

इसके बाद ऐसे केस के बारे में इंटरनेट पर सर्च करें. या फिर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर इसकी रिपोर्ट कर दें.

कर सकते हैं रिपोर्ट  

Credit: Getty