20 Oct 2024
Credit: Amazon India
घर की सेफ्टी के लिए लोग CCTV कैमरा आदि लगवा देते हैं, लेकिन कई चोर इनसे भी बचकर निकल जाते हैं. आज आपको एक Mini Camera के बारे में बताते हैं.
Credit: Amazon India
यहां आज आपको एक बेहद छोटे कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप किसी भी कोने में छिपाकर लगा सकते हैं.
Credit: Amazon India
इसके लिए कोई तार लगाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप इसे गमले या फिर किसी जगह छिपाकर लगा सकते हैं.
Credit: Amazon India
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर यह मिनी कैमरा मौजूद है. इसका नाम TECHNOVIEW 1080P Mini है. इसके अलावा भी कई ऑप्शन हैं.
TECHNOVIEW के इस कैमरे में Wifi का सपोर्ट नहीं दिया है. ऐसे में कंपनी इसके मिसयूज को रोकना चाहती है.
इस मिनी कैमरे के अंदर यूजर्स को 16GB और 32GB SD Card का सपोर्ट मिलता है. रिकॉर्डिंग को यह इसमें स्टोर कर देता है.
Credit: GettyImages
यह कैमरा HD क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.ऐसे में यूजर्स को अच्छी वीडिया क्वालिटी मिलेगी.
Credit: GettyImages
Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस मिनी कैमरे का साइज 2x2x2cm है. इसका वजन 20 ग्राम है.
Credit: Amazon India
इस मिनी कैमरे में यूजर्स को नाइट विजन का सपोर्ट मिलेगा. इसकी मदद ये अंधेरे में वीडियो कैप्चर कर सकेगा, अगर चोर अगर लाइट आदि काटता है तो भी उसकी रिकॉर्डिंग होगी.
Credit: Amazon India