Mini GPS Tracker से बच्चों को कर सकेंगे ट्रैक

कीमत 1,000 रुपये से शुरू

11 जून 2023

Aajtak.in

बच्चों की सुरक्षा को लेकर अक्सर माता-पिता और दादा-दादी चिंतित रहते हैं. आज  एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चे की लोकेशन ट्रैक करेगा. 

माता-पिता की चिंता होगी दूर 

दरअसल, ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन बाजार में ढेरों ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो बच्चों की लोकेशन ट्रैक करके उसे स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर आदि पर दिखाते हैं. इनका नाम Mini GPS है. 

कहां से खरीदें 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड Mini GPS को करीब 1000 रुपये में खरीद सकते हैं, कुछ महंगे प्रोडक्ट भी हैं. 

क्या है कीमत 

Mini GPS को USB पोर्ट की मदद से चार्ज भी कर सकते हैं. लिस्टेड जानकारी में बताया है कि इनमें स्टैंडबाय का भी ऑप्शन मिलेगा. किसी भी Mini GPS को खरीदने से पहले उसकी बैटरी डिटेल्स चेक कर लें. 

चार्ज कर सकेंगे

Mini GPS में यूजर्स को सिम कार्ड लगाना पड़ेगा, जो सर्वस से कनेक्ट होकर डिवाइस की लोकेशन शेयर कर पाएगा. सिम का चार्ज भी देना होगा.

लगानी पड़ेगी सिम 

Mini GPS से बच्चे को लोकेशन ट्रैक करने के लिए उसकी पॉकेट या बैग आदि में उसे डाल सकते हैं. ध्यान रखें कि डिवाइस पूरी तरह से चार्ज हो और बच्चा उस पर पानी न गिराए. 

बैग या पॉकेट में रखें 

 कई बार लोगों को कार, बाइक, स्कूटर या घर की चाबी खोने का डर सताता है. ऐसे में वे लोग उस चाबी के साथ Mini GPS को लगा सकते हैं. 

चाबी भी खोजने में आसानी 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ Mini GPS में वॉयर रिकॉर्डर की भी सुविधा दी गई है. इसकी मदद से यूजर्स बच्चे के आसपास होने वाली एक्टिविटी भी सुन सकेंगे. 

वॉयस रिकॉर्डर भी है 

किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे मे दी गए डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. साथ ही रिटर्न पॉलिसी और उसके रिव्यू आदि भी चेक कर लें.  

रखें ध्यान