बाइक से छोटे बच्चों तक

 लोकेशन बताएगा ये छोटू डिवाइस

17 Aug 2023

Aajtak.in

अक्सर लोगों को अपनी बाइक, कार और बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती है. इसके लिए वे कई तरीकों को फॉलो करते हैं. लेकिन आज हम एक सस्ते डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बच्चों और सामान की चिंता 

दरअसल, ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में Mini GPS मौजूद हैं. छोटे साइज के इस डिवाइस से किसी भी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है. 

Mini GPS काफी यूजफुल

सिंगल चार्ज में ये Mini GPS अच्छा बैटरी बैकअप दे सकते हैं. इसका फायदा उठाते हुए इसे बच्चों के बैग या साइकल पर लगा सकते हैं. इसे कार और बाइक में भी फिट किया जा सकता है. 

मिलेगा बैटरी बैकअप 

इस डिवाइस से जनरेट होने वाली लोकेशन को एक ऐप के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर आदि पर देखा जा सकता है. अलग-अलग Mini GPS को इस्तेमाल करने का तरीका अलग हो सकता है.

मोबाइल या लैपटॉप पर लोकेशन 

मिनी जीपीएस का साइज काफी छोटा होता है, ऐसे में इसे साइकिल, बाइक या कार आदि में लगाना आसान होता है.  इसके लिए किसी मैकेनिक या इलेक्ट्रिशियन आदि की जरूरत नहीं है. 

इंस्टॉल करना आसान 

Mini GPS की मदद से लोग अपने पालतू जानवर की लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए Mini GPS को उनके बेल्ट आदि पर लगाना होगा.

पालतू जानवर की लोकेशन 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से लेकर ऑफलाइन मार्केट से इन्हें खरीदा जा सकता है.

कहां से खरीदें 

बाजार में कई Mini GPS  सेलर हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं. शुरुआती कीमत Amazon पर 999 रुपये है. किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. 

क्या है कीमत

Mini GPS को खरीदने से पहले ध्यान रखें कि सेलर, उसके साथ सिम कार्ड दे रहा है या नहीं. दरअसल, सभी GPS सिम के साथ काम करते हैं. अगर सेलर सिम नहीं देता है, तो उसे आपको अलग से खरीदना होगा. 

ध्यान रखें