By: Aajtak.in
गर्मी ने दस्तक दे दी है और अब सिर्फ पंखे से काम नहीं चल रहा है. ऐसे में कूलिंग के लिए कुछ एक्स्ट्रा चाहिए. लोग गर्मी से राहत के लिए AC और कूलर खरीद रहे हैं.
मगर इन दोनों के लिए आपके पास ठीक-ठाक बजट होना चाहिए. जहां AC के लिए आपको 25 हजार रुपये के ऊपर खर्च करना होगा.
वहीं कूलर के लिए भी आपको कम से कम 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, कुछ ऑप्शन इससे भी सस्ते मिल सकते हैं. ऐसे में अगर आपका बजट बहुत हो तो क्या करें.
हम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स की तलाश में थे, जो कम कीमत में भी गर्मी से राहत दिला सके. ऐसा एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जो 1000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आता है.
Amazon या Flipkart से आप इस तरह के मिनी कूलर खरीद सकते हैं. इसमें आप पानी भी भर सकते हैं, जिससे बेहतर कूलिंग मिलती रहेगी.
इस तरह के कूलर को आपने दुकानों में देखा होगा. कस्बों की दुकान में आपको इस तरह के कूलर आसानी से मिल जाएंगे. इन्हें ना सिर्फ दुकान बल्कि ऑफिस या घर में भी यूज किया जा सकता है.
हालांकि, आप इन्हें बड़े कूलर से कंपेयर नहीं कर सकते हैं. हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, ये साइज में छोटे होते हैं और यही इनकी खूबी होती है.
आप इन Mini Cooler को कहीं भी ले जा सकते हैं. कंपनी की मानें तो ये बहुत कम शोर करते हैं. आपको अलग-अलग कीमत पर Mini Cooler मिल जाएंगे.
हालांकि, हमने इस प्रोडक्ट को यूज नहीं किया है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इन्हें खरीदने से पहले कंज्यूमर्स के रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी.