5 May 2024
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और देश के कई शहरों और इलाके में बहुत तेज पड़ रही है. आज हम आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम यहां Mini Cooler के बारे में बात कर रहे हैं, जो कॉम्पैक्ट होने के साथ ही पोर्टबल हैं. इन्हें घर के किसी भी कौने में रख सकते हैं.
Amazon और Flipkart पर Mini Cooler या कॉम्पैक्ट कूलर नाम से कई ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें पानी भरकर AC जैसे आनंद ले सकते हैं.
Amazon और Flipkart पर इस समय सेल चल रही है. इन सेल के दौरान इस टाइप के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
मिनी कूलर को पावर बैंक का यूज़ करके आसानी से चलाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे लैपटॉप से कनेक्ट करके भी सकते हैं.
मिनी कूलर को घर या दुकान के अलावा पिकनिक आदि में इसतेमाल किया जा सकता है. इसे कहीं भी चला सकते हैं.
गर्मी से राहत पाने के लिए AC लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि AC के लिए 25 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे.
आज के समय में कूलर की कीमत भी काफी ज्यादा होती है. Amazon और Flipkart पर कूलर को 4-5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं. ये इमेज Getty है.
मिनी कूलर को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से आसानी से में खरीदा जा सकता है. Amazon पर यह कीमत 1598 रुपये में लिस्टेड है.