इस टिफिन में खुद से हो जाएगा खाना गर्म

ऐप से होगा कंट्रोल, कीमत भी कम

07 Aug 2023

Aajtak.in

घर से लेकर ऑफिस तक सभी जगह इंसान गर्म खाना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे सस्ते टिफिन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खाने को ऑटोमैटिक गर्म रखने में मदद करता है. 

गर्म खाना सभी को पसंद 

दरअसल, Milton Smart Electric Tiffin एक स्मार्ट टिफिन है. यह कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है, जिसमें वाईफाई सपोर्ट से लेकर ऐप कंट्रोल तक के फीचर मौजूद हैं.

Milton का सस्ता टिफिन मौजूद 

Milton Smart Electric App Enabled टिफिन में यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट जैसे Alexa और Google Voice Assistants का सपोर्ट मिलता है. ऐसे में यूजर्स इसे सिर्फ वॉयस कमांड से भी कंट्रोल कर सकते हैं. 

वॉयस कमांड पर करेगा काम 

Milton के इस स्मार्ट टिफिन में यूजर्स को Wifi कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. इसलिए यह Alexa समेत मोबाइल आदि से कमांड रिसीव करने की काबिलियत रखता है. 

Wifi कनेक्टिविटी मिलेगी 

Milton ब्रांड के इस टिफिन में यूजर्स को Schedule का फीचर मिलता है, जिसके बाद टिफिन का हीटिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा. ऐसे में खाना गर्म करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा. 

शेड्यूल कर सकेंगे हीट टाइमिंग 

Milton के इस टिफिन में GeoTag का फीचर मिलता है, जो ऑटोमैटिक खाना गर्म करने की सुविधा देता है. यूजर्स के 5 किलोमीटर के रेडियस में आते ही यह टिफिन ऑटोमैटिक खाना गर्म करना शुरू कर देगा.

GeoTag से ऑटोमैटिक सपोर्ट 

Milton का यह टिफिन बॉक्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर मौजूद है और इसकी कीमत 1,849 रुपये है. इसमें मैनुअल पावर ऑन/ऑफ का ऑप्शन मौजूद है. 

क्या है कीमत 

Milton के इस टिफिन के अंदर तीन कंटेनर रख सकते हैं, जिनमें से हर एक की कैपिसिटी 300Ml है. यह 220-240V वॉल्टेज सपोर्ट के साथ आता है.

Milton में मिलेंगे तीन बॉक्स 

Amaozn और Flipkart पर कई स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन के ऑप्शन मौजूद हैं. 2 हजार रुपये से कम कीमत में कई और ऑप्शन भी देखे जा सकते हैं. 

कई और ऑप्शन भी मौजूद