फ्यूचर के बारे में कौन नहीं जानना चाहता है, लेकिन ये रहस्य बना हुआ है. ऐसे में क्या हो अगर आपके हाथ भविष्य पता करने का तरीका लग जाए.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हम एक AI बॉट यूज कर रहे हैं, जो फ्यूचर तो नहीं बताता, लेकिन उसकी धूंधली तस्वीर जरूर बनाता है.
जरूरी नहीं कि ये तस्वीर हमारे भविष्य से हू-ब-हू मिले, लेकिन एक पल के लिए ही सही ये आपको फ्यूचर कॉन्सेप्ट दिखा सकती है.
हमने Midjourney AI बॉट से कई तरह के सवाल किए. एक सवाल है कि फ्यूचर में फाइटर जेट्स कैसे होंगे.
चैटबॉट ने इसके जवाब में कुछ तस्वीरें बनाई हैं. ये तस्वीरें फाइटर जेट की कॉन्टेप्ट आर्ट जैसी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramवैसे ये काफी हद तक 5वीं जनरेशन के फाइटर जेट्स जैसी ही लग रही हैं. जरूरी नहीं कि फ्यूचर प्लेन्स ऐसे ही होंगे.
फ्यूचर में बहुत कुछ बदल सकता है. संभव है कि तब लड़ाई में सिर्फ ड्रोन्स का ही इस्तेमाल हों. अभी ही जंग में ड्रोन्स का यूज बढ़ गया है.
हमारा मानना है कि इन तस्वीरों को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखें. क्योंकि फ्यूचर कैसा होगा इसकी जानकारी किसे है.