26 July 2025
Credit: Unsplash
माइक्रोसॉफ्ट के AI डिविजन ने एक ग्राउंड ब्रेकिंग डायग्नोस्टिक टूल पेश किया है, जो क्लिनिकल मेडिसिन का भविष्य बदलकर रख सकता है.
Credit: Unsplash
इस नए सिस्टम का नाम Microsoft AI Diagnostic Orchestrator (MAI-DxO) है, जो मुश्किल बीमारियों का इलाज कर सकता है.
Credit: Unsplash
ये AI एक्सपीरियंस फिजिशियन की परफॉर्मेंस को मैच कर सकता है. ये एक्यूरेसी और कॉस्ट एफिशिएंसी दोनों के मामले में डॉक्टर्स की बराबरी कर सकता है.
Credit: Unsplash
इसको 304 रियल वर्ल्ड मरीजों के साथ टेस्ट किया है, जिसके केस को न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में पब्लिश किया गया है.
Credit: Unsplash
ये AI सिस्टम 85.5 फीसदी तक मामलों को सफलतापूर्वक डायग्नोसिस कर लेता है. इस AI सिस्टम का खर्च भी बहुत कम है.
Credit: Unsplash
ये सिस्टम सीक्वेंशियल डायग्नोसिस बेंचमार्क के जरिए काम करता है, जो रियल डॉक्टर के काम करने के तरीकों को फॉलो करता है.
Credit: Unsplash
AI सिस्टम सवाल पूछता है, टेस्ट ऑर्डर करता है और यहां तक हर स्टेप के साथ अपनी रीजनिंग को अपडेट करता है, जिसके बाद फाइनल डायग्नोसिस पर पहुंचता है.
Credit: Unsplash
MAI-DxO किसी एक मॉडल पर निर्भर नहीं करता है. बल्कि ये अलग-अलग AI मॉडल्स के साथ कॉर्डिनेट करता है, जो डॉक्टरों के वर्चुअल टीम की तरह काम करता है.
Credit: Unsplash
ये सिस्टम सभी उपलब्ध टेस्ट के लिए नहीं कहता है, बल्कि इसे कॉस्ट को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने के लिए कॉन्फिगर किया गया है.
Credit: Unsplash