By: Aajtak.in
इस साल की शुरुआत से ही AI Chatbot चर्चा में बने हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने नया WhatsApp Chatbot लॉन्च किया है, जिसका नाम जुगलबंदी (Jugalbandi) है.
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि नए जुगलबंद चैटबॉट में यूजर्स को ChatGPT की तरह जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस मिलेगा. ये बॉट भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध होगा.
इसकी सुविधा वॉट्सऐप पर मिलेगी. यानी आपको इसे अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. फिलहाल ये बॉट अपने शुरुआती दौर में है और कंपनी इसे बेहतर बना रही है.
कंपनी की मानें तो इस बॉट की मदद से यूजर्स को अपनी भाषा में सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी. उसे इसके लिए कम्युनिटी सर्विस सेंटर में लाइन नहीं लगानी होगी.
Jugalbandi को माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को हुए Microsoft Build 2023 इवेंट में लॉन्च किया है. ये बॉट GPT मॉडल को Azure OpenAI सर्विस के जरिए यूज करता है.
जुगलबंदी को यूज करने का तरीका भी वहीं है जो किसी अन्य वॉट्सऐप बेस्ड बॉट का होता है. आपको एक नंबर पर Hi मैसेज करना होगा और फिर चैटबॉट से आपकी बातचीत शुरू हो जाएगी.
कंपनी ने इसके पूरे प्रॉसेस को समझाया है. जैसे ही कोई जुगलबंदी के वॉट्सऐप नंबर पर टेक्ट या ऑडियो मैसेज करता है. ये बॉट AI4Bharat मॉडल की मदद से उसे ट्रांसलेट करता है और समझता है.
इसके बाद Azure OpenAI से उस सब्जेक्ट पर जानकारी हासिल करता है. फिर उस जानकारी को हिंदी या फिर यूजर की भाषा में ट्रांसलेट करता है. आखिर में उसे वॉट्सऐप रप यूजर को सेंड करता है.
Jugalbandi को अप्रैल 2022 में इंट्रोड्यूस किया गया था. फिलहाल इस पर 22 भारतीय भाषाओं और कई सरकारी योजनाओं की जानकारी मौजूद है. ये अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.