Microsoft Copilot को लेकर बड़ा ऐलान, ज्यादा लोग कर पाएंगे यूज़, मिलेंगे बेहतर रिजल्ट

04 Dec 2023

Aajtak.in

Microsoft ने Copilot (पूर्व नाम Bing Chat) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. अब Copilot  का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग कर पाएंगे. इससे पहले इसे फरवरी में प्रीव्यू में पेश किया था. 

Copilot का नया अपडेट  

माइक्रोसॉफ्ट का यह चैटबॉट अब Generally Available होगा. इसका मतलब है कि यह अब ज्यादा लोगों के लिए उपलब्ध होगा.  

क्या है Copilot AI? 

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह 169 देशों के लिए उपलब्ध होगा और इसे 105 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

इतने देशों में उपलब्ध 

माइक्रोसॉफ्ट के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर केटलीन रॉल्स्टन ने बताया है कि यह मोबाइल और वेब के सभी मॉडर्न ब्राउजर पर काम करेगा. 

मोबाइल और वेब यूजर

माइक्रोसॉफ्ट में कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट जोर्डी रिबास ने बताया कि Copilot कमर्शियल डेटा प्रोटेक्शन के साथ आया है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें हैं. 

मिलेगी डेटा प्रोटेक्शन 

कर्मिशियल यूजर्स को कमर्शियल डेटा प्रोटेक्शन मिलेगी और इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी. इसमें यूजर्स की सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होगी. 

क्या होगा फायदा? 

रेगुलर और कॉर्पोरेट कंपनियों में काम करने वाले यूजर्स अब Copilot का यूज़ कर सकेंगे. इसमें GPT-4 की पावर और अप टू डेट इंफोर्मेशन मिलेगी.

इन यूजर्स को फायदा 

Copilot के फीचर्स की बात करें तो यह यूजर्स को ईमेल को ड्राफ्ट करने में मदद करेगा. साथ ही यह PDF और बड़े आर्टिकल को समराइज करने का कम करेगा. 

Copilot के फीचर्स 

जानकारी के मुताबिक, Copilot की मदद से यूजर्स कठिन से कठिन सवालों के जवाब निकाल सकता है. 

जटिल सवालों का हल