26 June 2025
Windows 10 का सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 को खत्म हो रहा है. माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स से अपील कर रहा है कि उन्हें Windows 11 पर अपडेट कर लेना चाहिए.
हालांकि, Windows 11 पर अपग्रेड करने के लिए हार्डवेयर कॉन्फिग्रेशन भी एक जरूरी पॉइंट है. इसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे.
इन फीचर्स के लिए आपके पास उस स्तर का हार्डवेयर भी होना चाहिए. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 यूजर्स के लिए एक बड़ी जानकारी दी है.
Windows 10 को कंपनी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था और अक्टूबर 2025 से इसे कोई सिक्योरिटी पैच या नए फीचर्स का अपडेट नहीं मिलेगा.
हालांकि, ये डिवाइसेस काम करते रहेंगे, लेकिन साइबर अटैकर्स ऐसे यूजर्स को आसानी से निशाना बना सकते हैं.
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Microsoft 365 Apps को 10 अक्टूबर 2028 तक सिक्योरिटी पैच मिलेगा. वहीं फीचर्स का अपडेट अगस्त 2026 तक मिलेगा.
अक्टूबर 2028 तक Microsoft Defender Antivirus को रेगुलर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस अपडेट्स मिलते रहेंगे.
आपका PC Windows 11 अपग्रेड के लिए क्वालिफाई है या नहीं आप इसका भी पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कंप्यूटर की सेटिंग में जाना होगा.
यहां आपको Update & Security > Windows Update जाना होगा. यहां से आपको पता चलेगा कि आपका सिस्टम अपग्रेड के लिए एलिजिबल है या नहीं.