शेयर किया 28 साल पुराना वीडियो
अरबपति और Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो डांस करते हुए दिख रहे हैं.
बिल गेट्स का ये वीडियो 28 साल पुराना है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने Windows को 28वां बर्थडे विश किया है.
इस वीडियो में बिल गेट्स अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो Windows 95 के लॉन्चिंग के वक्त का है.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ यादें आपके साथ हमेशा रहती हैं. दूसरे आपको 28 साल तक इंटरनेट पर फॉलो करते हैं Happy Birthday, Windows.'
इस वीडियो में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के CEO Steve Ballmer समेत अपने पूर्व सहकर्मी के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं. बता दें कि Windows 95, 24 अगस्त 1995 में लॉन्च हुआ था.
उस वक्त इस लॉन्च इवेंट में कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे. Windows 95 की लॉन्चिंग के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने MS-DOS और विंडोज प्रोडक्ट्स को इंडीग्रेड किया था.
सॉफ्टवेयर मार्केट में Windows 95 एक हिट प्रोडक्ट था. इसकी सफलता के लगभग 3 साल बाद विंडोज 98 को लॉन्च किया गया.
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 9 करोड़ व्यूज मिले हैं. इसे हजारों लोगों ने रिपोस्ट किया है, जबकि लाखों ने इसे लाइक किया है.
विंडोज दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके मुकाबले में Linux, ऐपल का Mac OS और गूगल का क्रोम OS भी हैं.