05 Apr 2025
माइक्रोसॉफ्ट अपनी 50वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर एक कर्मचारी ने AI बॉस का विरोध करना शुरू कर दिया.
माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी इब्तिहाल ने AI बॉस Mustafa Suleyman का विरोध करना शुरू कर दिया. महिला ने कहा, 'आपको शर्म आनी चाहिए.'
Credit: The Verge Insta
महिला ने कहा, 'आप युद्ध मुनाफाखोर हैं. नरसंहार के लिए AI का इस्तेमाल बंद करो. हमारे क्षेत्र में नरसंहार के लिए AI का इस्तेमाल बंद करो.'
दरअसल, महिला गाजा में इजरायल की कार्रवाई को लेकर विरोध कर रही थी. मुस्तफा सुलेमान के विरोध के बाद महिला ने एक मेल लिखा.
महिला ने ये ईमेल माइक्रोसॉफ्ट के सैकड़ों डिस्ट्रिब्यूटर या हजारों कर्मचारियों को भेजा है. The Verge ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
महिला ने अपने मेल में बताया है कि आपने देखा होगा कि मैंने 50वीं एनिवर्सरी के जश्न के मौके पर Microsoft AI CEO मुस्तफा सुलेमान का विरोध किया है.
ईमेल में महिला ने लिखा कि वो पिछले 3.5 साल से बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर यहां काम कर रही है. फिलिस्तीनी लोगों के साथ जो हुआ है, उसकी वजह से उसने बोलने का फैसला किया है.
उसने लिखा कि इसके अतिरिक्त कोई दूसरा तरीका नहीं है जिससे उनकी आवाज को सुना जाए. महिला ने इस पूरे मामले में एक बड़ा ईमेल लिखा है.
ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला है, जिसमें एक कर्मचारी ने माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला, स्टीव बाल्मर और बिल गेट्स के ऊपर चिल्लाना शुरू कर दिया.
Credit: The Verge Insta