ये है भारत में Xiaomi की नई स्मार्टवॉच

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया. 

इसकी कीमत 9,999 रुपये  रखी गई है. हालांकि, शुरू में बिक्री 8,999 रुपये में होगी. 

ग्राहक इसे 25 जून से खरीद पाएंगे. 

इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है.

साथ ही ये वॉच स्लीप, हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर कर सकती है.

इसमें बिल्ट-इन GPS और 117 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.

Mi Watch Revolve Active में 110 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. 

इस वॉच में 1.39-इंच ऑलवेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 

टेक की खबरें पढ़ें यहां