3,499 रु वाला Xiaomi का नया स्मार्ट बैंड 

August 27, 2021 By Saket Singh Baghel

Xiaomi ने भारत में Mi Band 6 लॉन्च कर दिया है. 

Mi Band 6 की बिक्री भारत में 30 अगस्त से शुरू होगी. 

Mi Band 6 की कीमत 3,499 रुपये है. 

Mi Band 6 में 1.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले है.

Mi Band 6 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों से ही कनेक्ट कर सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक ये 30 वर्कआउट टाइप्स को ट्रैक कर सकता है. 

कंपनी का दावा है कि ये 14 दिन तक की बैटरी लाइफ देगा.

 इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर भी दिया गया है

टेक की खबरें यहां पढ़ें