इस साल हुआ 19 हजार करोड़ का साइबर फ्रॉड, वापस मिले सिर्फ 2400 करोड़ 

03 Dec 2024

Credit: AI Image

स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के फ्रॉड करते हैं. इन फ्रॉड्स में लोगों की जमा-पूंजी लुट जाती है. इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 

बड़ा खुलासा हुआ है 

Credit: AI Image

गृह मंत्रालय की I4c विंग ने बताया है कि इस साल अब तक साइबर फ्रॉड में लोगों से 19 हजार करोड़ रुपये की ठगी हुई है. 

19 हजार करोड़ का फ्रॉड 

Credit: AI Image

यानी जनवरी से अब तक साइबर अपराधियों ने लोगों से 19 हजार करोड़ रुपये की ठगी की है. लेकिन रिकवरी बहुत कम हुई है.

10 परसेंट ही हुई रिकवरी 

Credit: AI Image

अब तक सिर्फ 2400 करोड़ रुपये की ही रिकवरी हुई है, जो लगभग 10 परसेंट हिस्सा है. लोगों की कमाई का बड़ा हिस्सा स्कैमर्स के पास ही है. 

इतने रुपये मिले वापस

Credit: AI Image

इस तरह के अपराधी बहुत कम मामलों में पुलिस के हाथ लगते हैं. ज्यादातर मामलों में अपराधी की लोकेशन का पता नहीं चलता है. 

बच जाते हैं स्कैमर्स 

Credit: AI Image

साइबर ठगी के सबसे ज्यादा चर्चित तरीकों में सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, OTP स्कैम और पार्सल स्कैम शामिल हैं. 

कई तरीकों से लोगों को फंसाते हैं 

Credit: AI Image

डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में फ्रॉड्स आपको कॉल करते हैं और आप पर किसी फर्जी केस के होने की जानकारी देते हैं. 

डिजिटल अरेस्ट है पॉपुलर तरीका

Credit: AI Image

स्कैमर्स आपके नाम पर फर्जी लोन, फर्जी पार्सल जैसी कोई घटना बताएंगे. इसके बाद आपसे आधार और दूसरी डिटेल्स मांगी जाती है. 

आपसे मांगते हैं तमाम जानकारी

Credit: AI Image

इसके बाद आपको एक फर्जी पुलिस अधिकारी वीडियो कॉल करता है. ऐसे मामलों में लोगों को इतना डरा दिया जाता है कि वे कुछ सोच-समझ नहीं पाते हैं. फिर उन्हें छोड़ने के नाम पर ये स्कैमर्स उगाही करते हैं.

कैसे देते हैं अंजाम? 

Credit: AI Image