03 Dec 2024
Credit: AI Image
स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के फ्रॉड करते हैं. इन फ्रॉड्स में लोगों की जमा-पूंजी लुट जाती है. इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
Credit: AI Image
गृह मंत्रालय की I4c विंग ने बताया है कि इस साल अब तक साइबर फ्रॉड में लोगों से 19 हजार करोड़ रुपये की ठगी हुई है.
Credit: AI Image
यानी जनवरी से अब तक साइबर अपराधियों ने लोगों से 19 हजार करोड़ रुपये की ठगी की है. लेकिन रिकवरी बहुत कम हुई है.
Credit: AI Image
अब तक सिर्फ 2400 करोड़ रुपये की ही रिकवरी हुई है, जो लगभग 10 परसेंट हिस्सा है. लोगों की कमाई का बड़ा हिस्सा स्कैमर्स के पास ही है.
Credit: AI Image
इस तरह के अपराधी बहुत कम मामलों में पुलिस के हाथ लगते हैं. ज्यादातर मामलों में अपराधी की लोकेशन का पता नहीं चलता है.
Credit: AI Image
साइबर ठगी के सबसे ज्यादा चर्चित तरीकों में सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, OTP स्कैम और पार्सल स्कैम शामिल हैं.
Credit: AI Image
डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में फ्रॉड्स आपको कॉल करते हैं और आप पर किसी फर्जी केस के होने की जानकारी देते हैं.
Credit: AI Image
स्कैमर्स आपके नाम पर फर्जी लोन, फर्जी पार्सल जैसी कोई घटना बताएंगे. इसके बाद आपसे आधार और दूसरी डिटेल्स मांगी जाती है.
Credit: AI Image
इसके बाद आपको एक फर्जी पुलिस अधिकारी वीडियो कॉल करता है. ऐसे मामलों में लोगों को इतना डरा दिया जाता है कि वे कुछ सोच-समझ नहीं पाते हैं. फिर उन्हें छोड़ने के नाम पर ये स्कैमर्स उगाही करते हैं.
Credit: AI Image