किसी की आवाज को बना देगा 'अमर'
AI बेस्ड चैटबॉट्स खूब चर्चा में हैं. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और दूसरी कंपनियों ने अपने AI चैटबॉट्स लॉन्च किए हैं. इस लिस्ट में अब Meta यानी फेसबुक की पैरेंट कंपनी भी शामिल हो गई है.
Meta ने टेक्स्ट के बजाय AI फॉर स्पीच डेवलप किया है. ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट को Voicebox नाम दिया है. Voicebox हाई क्वालिटी ऑडियो प्रोड्यूस कर सकता है और प्री-रिकॉर्डेड क्लिप्स को एडिट भी कर सकता है.
इस AI मॉडल की मदद से आप एडिटिंग, सैंपलिंग और कई दूसरे काम कर सकेंगे. कंपनी ने बताया कि किसी प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो से हॉर्न की आवाज तक को इसकी मदद से रिमूव किया जा सकता है.
ये मॉडल मल्टीलिंगुअल है. यानी आप इसे कई भाषा में यूज कर सकते हैं. कंपनी ने बताया फिलहाल इसमें 6 भाषाओं का सपोर्ट मिल रहा है.
कंपनी की मानें तो फ्यूचर में ये AI मॉडल वर्चुअल असिस्टेंट्स को नैचुरल साउंड वॉयस दे सकता है. इसकी मदद से दिव्यांगजनों को भी मदद मिलेगी.
वो अपने दोस्तों के भेजे मैसेज को उनकी आवाज में सुन सकेंगे. इतना ही नहीं इसकी मदद से यूजर्स वीडियोज के लिए भी ऑडियो को एडिट कर सकेंगे और कई दूसरे काम कर पाएंगे.
महज दो सेकेंड के ऑडियो सैंपल को यूज करके भी Voicebox यूजर के ऑडियो स्टाइल को मैच कर सकता है. फिर उस आवाज में यूजर्स टेक्स्ट टू स्पीच की मदद से ऑडियो जनरेट कर सकते हैं.
Voicebox किसी स्पीच के एक हिस्से को रिक्रिएट कर सकता है, जो किसी वजह से खराब हो गया हो. यूजर्स को उसे दोबारा रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
किसी यूजर की वॉयस का सैंपल एक भाषा में देकर आप उसकी आवाज दूसरी भाषा में भी यूज कर सकेंगे. इस AI मॉडल की मदद से किसी यूजर की आवाज को अमर किया जा सकता है.