कंपनी ने बताया क्या है प्लान?
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जो फ्री हैं.
यानी आपको वॉट्सऐप यूज करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है. यही वजह है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने के बाद भी इस प्लेटफॉर्म से Meta को बड़ा प्रॉफिट नहीं होता है.
ऐसे में कई बार ऐसी रिपोर्ट्स आती हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि कंपनी अब Ads दिखाना शुरू करेगी. यानी WhatsApp पर आपको Ads नजर आएंगे.
इस तरह की रिपोर्ट्स आने की एक बड़ी वजह Meta का बिजनेस मॉडल है. चूंकि कंपनी की कमाई ऐड्स के जरिए ही होती है, इसलिए WhatsApp पर Ads की चर्चा होती रहती है.
हाल में आई फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में भी ऐसा ही दावा किया गया था, लेकिन WhatsApp हेड Will Cathcart ने इसका खंडन किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट गलत है. हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं.
फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि Meta वॉट्सऐप कन्वर्सेशन के बीच में Ads दिखाने पर चर्चा कर रही है, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि Meta ऐप के Ads फ्री वर्जन के लिए चार्ज करने पर भी विचार कर रही है. हाल में ही ऐसी जानकारी फेसबुक को लेकर भी आई है.
Meta यूरोप में Facebook का एक पेड वर्जन लॉन्च कर सकती है, जिसमें यूजर्स को Ads Free एक्सपीरियंस मिलेगा. यानी यूजर्स को कोई ऐड नजर नहीं आएगा.