कमाई के लिए क्या है Meta का प्लान
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर 2 अरब एक्टिव यूजर्स हैं, जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ चैट कर रहे हैं.
Meta (तब फेसबुक) ने इस प्लेटफॉर्म को 19 अरब डॉलर में खरीदा था. उस वक्त भी वॉट्सऐप पॉपुलर था, लेकिन इससे बहुत ज्यादा कमाई नहीं हो रही थी. अब तक कंपनी इससे बहुत ज्यादा प्रॉफिट नहीं बना पा रही है.
मार्क जकरबर्ग की कमाई का मुख्य स्रोत ऐडवर्टाइजमेंट है, जो WhatsApp पर दिखता नहीं है. जून 2022 में मार्क ने कहा था कि वॉट्सऐप उनकी कंपनी Meta का नेक्स्ट चैप्टर है.
रिपोर्ट की मानें तो Meta इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए एक नया तरीका यूज कर सकती है. कंपनी चैट्स के लिए आधे सेंट से 15 सेंट तक चार्ज कर रही है.
यानी कंपनियों को 40 पैसे तक का चार्ज चैटिंग पर देना पड़ रहा है. ये चार्ज पूरी तरह से चैट के नेचर और आप किस देश में चैटिंग कर रहे हैं इस पर निर्भर करता है.
आसान भाषा में कहें, तो WhatsApp पर नॉर्मल चैट्स के लिए पैसे नहीं देने होंगे. बल्कि इस पर मौजूद बिजनेस अकाउंट्स को चैटिंग के लिए पैसे देने होंगे.
कुछ वक्त पहले ही WhatsApp Business के लिए कंपनी पेड कन्वर्शेसन मैसेज का फीचर जारी किया है. इसके तहत यूजर्स को पहले 1000 मैसेज फ्री मिलते हैं और फिर चार्ज देना होगा.
Alice Newton Rex ने CNBC से एक इंटरव्यू में बताया कि अगर आप भारत और ब्राजील जाएंगे, तो देखेंगे कैसे लोग WhatsApp का इस्तेमाल अपने बिजनेस में कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि भारत में WhatsApp का इस्तेमाल Uber राइड बुक करने से मूवी रिकमेंडेशन तक में होता है. हालांकि, भारत में वॉट्सऐप बिजनेस का पेड वर्जन भी लॉन्च नहीं हुआ है.