Insta threads

Meta Threads का बोलबाला

AT SVG latest 1

लॉन्च के 24 घंटों में 5 करोड़ हुए यूजर्स 

08 July 2023

Aajtak.in

Insta threads new

Meta ने Instagram पर बेस्ड टेक्स्ट ऐप Threads को लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को Twitter Killer भी बताया जा रहा है. कंपनी ने इस ऐप को गुरुवार को लॉन्च किया है. 

Meta का नया ऐप 

Insta threads new

लॉन्च के कुछ ही घंटों में इस पर यूजर्स की संख्या 1 करोड़ तक पहुंच गई. इसकी जानकरी खुद Meta के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने दी थी.

7 घंटे में 1 करोड़ हुए यूजर्स 

Insta threads new

इतना ही नहीं इस ऐप पर लॉन्च के 1 दिन में ही यूजर्स की संख्या बढ़कर 5 करोड़ पहुंच गई है. हालांकि, इसकी वजह सिर्फ ऐप की पॉपुलैरिटी नहीं है. 

5 करोड़ हुएं यूजर्स 

बल्कि Meta अपने 2.35 अरब इंस्टाग्राम यूजर्स का भी फायदा उठा रही है. दरअसल, इस ऐप पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स को ही यूज करना है.

Instagram का मिल रहा फायदा 

कंपनी खुद इसे इंस्टाग्राम पर बेस्ड टेक्स्ट ऐप बता रही है. ऐसे में Threads को पहले से मौजूद इंस्टाग्राम यूजर्स का फायदा मिल रहा है. इस ऐप का सीधा मुकाबला Twitter से ही है. 

Twitter से है मुकाबला 

Threads पर आप 500 कैरेक्टर्स तक के टेक्स्ट के साथ फोटो और 5 मिनट्स तक के वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं. आप इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के डाउनलोड कर सकते हैं. 

क्या-क्या कर सकते हैं? 

हालांकि, इस ऐप को सभी रीजन में लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी ने इसे भारत समेत दुनिया के 100 देशों में लॉन्च किया है. यूरोपियन यूनियन में ये ऐप अभी मौजूद नहीं है. 

हर जगह नहीं हुआ लॉन्च 

गुरुवार को Threads ऐप पर 9.5 करोड़ पोस्ट किए गए. वहीं इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च के पहले दिन 19 करोड़ लाइक्स मिले हैं. हालांकि, Twitter ने Meta को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. 

9.5 करोड़ हुए पोस्ट 

कंपनी का कहना है कि Threads डेवलपर्स की टीम में Twitter के पूर्व इंजीनियर्स हैं. हालांकि, Meta ने इन आरोपों से इनकार किया है. 

Twitter दे रहा धमकी