इतने अरब बढ़ गई मार्क जकरबर्ग की दौलत, कंपनी को हुआ बंपर फायदा

इतने अरब बढ़ गई मार्क जकरबर्ग की दौलत, कंपनी को हुआ बंपर फायदा

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी Meta ने साल 2022 में हजारों लोगों की छंटनी की है. साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही होता दिखेगा. इसके बाद भी कंपनी की कमाई में इजाफा हुआ है.

हजारों की छंटनी की है

मेटा की कमाई में हुए इजाफा की वजह से मार्क जकरबर्ग की दौलत भी बढ़ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो Meta ने स्टॉर्क में तेजी आई है.

जकरबर्ग की कमाई भी बढ़ी

स्टॉक में 14 परसेंट की तेजी आई है. इसकी वजह कंपनी का उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करना है. साल 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने 28.6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया है.

स्टॉक में आई तेजी

इसके बाद मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में 10 अरब डॉलर (लगभग 817.5 अरब रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही वो Bloomberg Billionaire Index में 12वें नंबर पर आ गए हैं.

पहले के ज्यादा अमीर हो गए

भले ही मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में इजाफा हुआ हो, लेकिन उन्हें लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मेटावर्स को लेकर उनकी तैयारी की वजह से.

चुनौतियां कम नहीं हुई

नवंबर 2022 में उनकी वेल्थ 35 अरब डॉलर कम हुई थी, जिसके बाद मेटा ने 10 हजार लोगों की छंटनी की जानकारी दी थी. ये छंटनी मार्च और मई 2023 के बीच होनी है.

हजारों की गई नौकरी

इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था. हालांकि, इसके बाद भी मार्क मेटावर्स पर लगातार फोकस कर रहे हैं.

मेटावर्स पर है फोकस

मेटा के AR और VR यूनिट्स पर काम करने वाले Reality Labs डिविजन के ऑपरेशन में 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसके बाद भी मार्क मेटावर्स और AI पर फोकस रखेंगे.

मेटावर्स की वजह से नुकसान

कंपनी ने छंटनी पर कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2022 से 2023 की शुरुआत तक में Meta ने 21 हजार लोगों की छंटनी की है.

21 हजार की छंटनी