6 Aug 2025
Photo: linkedin/Matt Deitke
Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने एक बड़ा सैलरी पैकेज का ऑफर दिया है. यह ऑफर 2200 करोड़ रुपये का है, जिसने टेक वर्ल्ड में सनसनी मचा दी है
Photo: GettyImages
गौर करने वाली बात ये है कि ये ऑफर 24 साल के एक शख्स को दिया है. यहां बताते चलें कि इस शख्स ने पहले Meta का ऑफर ठुकरा दिया था और फिर 2,200 करोड़ का ऑफर ले लिया.
Photo: GettyImages
दरअसल, Meta CEO Mark Zuckerberg ने अपनी Superintelligence Lab के लिए के लिए बड़ी तैयारी की है. इसके लिए वह भारी भरकम बजट भी तैयार कर चुके हैं.
Photo: AI Generated
अब वे Meta में शामिल करने के लिए के लिए 24 साल के AI रिसर्चर Matt Deitke को 2196 करोड़ रुपये का पैकेज देने को तैयार हो चुके हैं.
Photo: AI Generated
Matt Deitke ने Meta ने पहले पैकेज के ऑफर को ठुकरा दिया था. ये जानकारी इंडियाटुडे ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से दी है.
Photo: AI Generated
जानकारी के मुताबिक, Matt Deitke को शुरुआत में Meta की तरफ से $125 मिलियन (करीब 1,098 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया था. इसके बाद उन्होंने इस ऑफर को ठुकराया था.
Photo: AI Generated
करोड़ों का ऑफर को ठुकराने के बाद मार्क जकरबर्ग ने Matt Deitke के साथ पर्सनली मीटिंग की. साथ ही अपने इस ऑफर को रिवाइज किया. इसके बाद उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया.
Photo: AI Generated
मार्क जकरबर्ग ने Matt Deitke को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2196 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया. इसके लिए उनको Superintelligence Team में बतौर AI रिसर्चर जॉइन करने को कहा.
Photo: AI Generated
Meta के Superintelligence lab पर पहले से ही करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जा चुका है. इसकी मदद से ऑल स्टार AI टीम तैयार करना है.
Photo: AI Generated
Meta अपनी Superintelligence lab की न्यू टीम की मदद से राइवल फर्म जैसे OpenAI, Google और Apple आदि को पछाड़ना चाहता है.
Photo: AI Generated