सितंबर से नहीं कर पाएंगे यूज
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta अपने एक जरूरी ऐप को बंद कर रही है. कंपनी ने अक्टूबर 2016 में Messenger Lite ऐप को लॉन्च किया था.
इस ऐप को लो-स्पेक्स वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए जारी किया गया था. हालांकि, बाद में इसे सभी स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज कर दिया गया था. अब मेटा इस ऐप को बंद कर ही है.
दरअसल, इस ऐप को ओपन करने पर कई लोगों को एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है चैटिंग जारी रखने के लिए Messenger ऐप का इस्तेमाल करें.
Messenger Lite ऐप 18 सितंबर के बाद से उपलब्ध नहीं रहेगा. हालांकि, यूजर्स के कन्वर्सेशन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
ये ऐप Play Store पर नए यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, पुराने यूजर्स अभी भी इसे डाउनलोड कर पाएंगे. इस ऐप को कई लोग पसंद करते थे.
इसकी वजह ऐप का सिंपल और लाइट होना था. इस पर आपको मैसेंजर की तरह तमाम फीचर्स नहीं मिलते थे, लेकिन सभी जरूरी फीचर्स मौजूद थे.
ये ऐप उन लोगों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन था, जिनके फोन में स्पेस की समस्या हो या फिर जिनके पास एक बजट फोन हो. ये ऐप सिर्फ 10MB का था.
Messenger Lite लो इंटरनेट स्पीड पर भी आसानी से काम करता है. साथ ही इसके इस्तेमाल में डेटा खर्च भी कम होता था.
सवाल है कि ये कंपनियां इन ऐप्स को बंद क्यों कर रही हैं. इससे पहले गूगल ने YouTube Go को बंद कर दिया है. तो क्या अब लाइट यानी छोटे ऐप्स के अंत का वक्त आ गया है.