सोशल मीडिया पर आपका बच्चा तो नहीं कर रहा गड़बड़ी

Meta लाया नया टूल  

28 June 2023

Aajtak.in

फेसबुक की पेरेंटल कंपनी Meta ने नया फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर टीनएजर और उनकी फैमिली मेंबर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. 

मेटा लाया नए फीचर 

Meta ने मंगलवार को कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों द्वारा चलाए जाने वाले  Instagram, Facebook और Messenger का टाइम मैनेज कर सकेंगे. 

सकेंगे सुपरवाइज व टाइम मैनेज 

कंपनी ने कहा कि वे मैसेंजर पर सुपरविजन करने के लिए नया फीचर लाए हैं, जिसकी मदद से माता-पिता देख सकेंगे कि उनके बच्चे किस से बातचीत कर रहे हैं.

फीचर देगा सुपरविजन 

मेटा इन फीचर को ऐसे समय लाया है, जब इसके स्वामित्व वाले ऐप जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ये ऐप किशोरों को मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं. 

कई ऐप पर गंभीर आरोप 

मेटा ने कहा कि पेरेंट ये तो देख सकते हैं कि उनके बच्चे कैसे और कितने समय तक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि वे बच्चों के मैसेज आदि नहीं पढ़ सकेंगे. 

बच्चों के मैसेज नहीं पढ़ सकेंगे 

मेटा ने अपने ऐप में हर एक आयु वर्ग के लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखा है, उसकी मद्देनजर मैसेज न पढ़ने का प्रावधान रखा है. 

प्राइवेसी का ध्यान 

मेटा ने अभी अपने इस फीचर को सिर्फ अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के लिए जारी किया है. हालांकि इसे जल्द ही दूसरे देशों के लिए जारी किया जाएगा. 

कहां हुए लॉन्च 

मेटा इनके अलावा और भी नए पेरेंटल कंट्रोल वाले फीचर्स को जारी करेगा. हालांकि वे क्या होंगे, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

आ रहे हैं और फीचर 

कई बार टीनएजर को बड़े बच्चों या बड़े लोगों द्वारा बुलिंग का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

बच्चों को होती है परेशानी