12 Feb 2025
Meta ने इंस्टाग्राम टीन अकाउंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों के इंस्टाग्राम यूज को मॉनिटर कर पाएंगे. ये सुविधा 16 साल तक के बच्चों के अकाउंट के लिए है.
इसकी मदद से बच्चे क्या देख रहे हैं और कितने देर देख रहे हैं, इस पर पैरेंट्स नजर रख पाएंगे. साथ ही ऐप ऐज रिस्ट्रिक्शन और सेंसिटिव कंटेंट को फिल्टर भी करेगा.
Instagram Teen अकाउंट्स बच्चों के माता-पिता का कंट्रोल और मॉनिटरिंग की एक पॉवर प्रदान करता है. वो बच्चों के अकाउंट पर क्या आ रहा इसे देख सकेंगे.
ऐसे अकाउंट्स 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों (कुछ मामलों में 18 साल) के लिए क्रिएट किए जाते हैं. ये अकाउंट्स बाय डिफॉल्ट प्राइवेट होते हैं.
इन पर बच्चों को कौन फॉलो करेगा इसका अप्रूवल अकाउंट के साथ-साथ माता-पिता के अकाउंट से भी लेना होगा. नॉन-फॉलोअर्स ऐसे अकाउंट्स को नहीं देख पाएंगे.
ना ही नॉन-फॉलोअर्स ऐसे यूजर्स के इंटरैक्ट कर पाएंगे. इन अकाउंट्स पर सिर्फ अप्रूव्ड फॉलोअर्स के ही मैसेज आएंगे. रैंडम यूजर्स मैसेज नहीं कर पाएंगे.
इसमें फिल्टर लगा होगा जिसकी वजह से सेंसिटिव कंटेंट बच्चों की फीड में नजर नहीं आएंगे. इसकी वजह से वल्गर, लड़ाई और ऐसे दूसरे कंटेंट नहीं दिखेंगे.
केवल अप्रूव्ड फॉलोअर्स ही इन बच्चों के अकाउंट्स को टैग या मेंशन कर पाएंगे. ऐसे अकाउंट्स पर रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक के सभी नोटिफिकेशन्स ऑटोमेटिक ऑफ रहेंगे.
Settings > Supervision > Create Invite पर जाकर आप अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं.