6 करोड़ की घड़ी पहनते हैं मार्क जकरबर्ग- दावा, 18 कैरेट गोल्ड से हुई तैयार

7 April 2025

फेसबुक के फाउंडर और Meta CEO अब एक न्यू वॉच के साथ नजर आए हैं. इस वॉच का नाम VAGABONDAGE I है, जो एक लिमिटेड एडिशन है.

मार्क जकरबर्ग की वॉच  

शनिवार को मार्क जकरबर्ग ने अपने Insta अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और दो नए AI मॉडल्स का ऐलान किया. इस दौरान उनके हाथ में शानदार वॉच नजर आई. 

Insta पर आया वीडियो 

Meta ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) Llama को अनवील किया है. इन मॉडल्स के नाम Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick हैं. 

ये हैं नए मॉडल्स के नाम 

Instagram अकाउंट Celebwatchspotter ने एक घड़ी के बारे में डिटेल्स दी. इंस्टा अकाउंट ने बताया है कि मार्क जकरबर्ग की कलाई में F.P. Journe Vagabondage 1 वॉच है. 

ये है जकरबर्ग की वॉच का नाम 

जानकारी के मुताबिक, यह ब्लैक स्ट्रेप्स के साथ आती है. इस वॉच को 18K गोल्ड से तैयार किया गया है. 

गोल्ड से तैयार की वॉच 

यह एक लिमिटेड एडिशन वॉच है. इसके दुनियाभर में 68 पीस ही मौजूद हैं. इसका डाइमेंशन 45.2x37.5mm है.

लिमिटेड एडिशन मौजूद 

इसमें डायल बहुत ही सिंपल है, जिसके अंदर स्लेट ग्रे, शफायर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है. 

सिंपल और अट्रैक्टिव

जानकारी के मुताबिक, इसक मौजूदा कीमत  7 लाख अमेरिकी डॉलर बताई है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह गूगल पर 6 करोड़ रुपये (5,98,71,945 रुपये) दिखाई है. 

इतनी है कीमत

ब्लैक लेदर स्ट्रिप्स के साथ Folding Clasp भी मिलता है, जिसके अंदर 18K 6N गोल्ड का यूज किया गया है.

बैंड पर भी गोल्ड