10 Feb 2025
Credit: AI Image
Meta AI ने अब एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है, जहां सिर्फ एक इंसान के सोचने से कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर टाइपिंग होने लगेगी.
Credit: AI Image
दरअसल, कंपनी ने साल 2017 में एक आइडिये को इंट्रूड्यूस किया था, जिसमें ब्रेन रीडिंग वाली कैप के बारे में बताया था. वह आपके सिर्फ सोचने भर से टाइपिंग शुरू कर देती थी.
Credit: AI Image
Meta का ब्रेन टाइपिंग सिस्टम कुछ उसी की तरह है. Meta का ब्रेन टाइपिंग सिस्टम Artificial Intelligence (AI) और न्यूरोसाइंस का इस्तेमाल करता है.
Credit: AI Image
Meta का यह सिस्टम ब्रेन एक्टिविटी को ट्रैक करता और कैरेक्टर को प्रेडिक्ट करता है कि शख्स कौन सी keys को दबाना चाहता है.
Credit: AI Image
यहां गौर करने वाली बात यह है कि ये सिस्टम बहुत महंगा और विशाल है. इसे सिर्फ हाईली कंट्रोल लैब सेटिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: AI Image
हाल ही में MIT टेक्नोलॉजी ने एक ब्लॉग में बताया था कि इस टेक्नोलॉजी में स्पेशल ब्रेन स्कैनर होते हैं.
Credit: AI Image
Meta द्वारा इस्तेमाल की गई इस मशीन का नाम मैग्नेटोएन्सेफैलोग्राफी (MEG) है. जो छोटी से छोटी मैग्नेटिक वेव को डिटेक्ट कर लेती है.
Credit: AI Image
यह स्कैनर बहुत ही विशाल और सेंसटिव है, जिसे एक स्पेशल रूम में रखा जाता है. यह रूम पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड को ब्लॉक करता है.
Credit: AI Image
Meta रिसर्चर्स एक AI मॉडल को ट्रेन्ड कर रहे हैं, जिसका नाम Brain2Qwerty है. यह मॉडल भी ब्रेन सिग्नल को एनालाइज करने में मदद करता है.
Credit: AI Image
Meta के इस सिस्टम की एक्युरेसी की बात करें तो यह करीब 80 परसेंट तक की बताई गई है.
Credit: AI Image
Meta के इस एक्सपेरिमेंट्स में 35 वालंटियर्स शामिल हुए, जो स्पेन स्थित रिसर्च सेंटर में पहुंचे. हर एक शख्स ने स्कैनर के अंदर 20 घंटे तक बिताए.
Credit: AI Image