इन यूजर्स पर लगेगा चार्ज
Instagram और Facebook का इस्तेमाल करना कुछ यूजर्स को महंगा पड़ सकता है. दरअसल, Meta ने भारत में पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है.
ट्विटर की तरह कंपनी सब्सक्रिप्शन पैक में ब्लू टिक बैज के अलावा कुछ और फीचर्स भी दे सकती है. यूजर्स सरकारी आईडी के साथ ऑथेंटिकेट कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta की तरफ से इंस्टाग्राम और फेसबुक का सब्सक्रिप्शन पैक बिक्री के लिए मिलेंगे.
फेसबुक के ब्लू बैज का मंथली सब्सक्रिप्शन 699 रुपये है. यह कीमत iOS और Android दोनों के लिए मौजूद है. इंस्टाग्राम की कीमत सामने नहीं आई है.
मेटा की तरफ से 599 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन को भी पेश किया जाएगा, जो वेब बेस्ड होगा. इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल लॉन्च टाइम लाइन को मेंशन नहीं किया है.
भारत में ब्लू बैच के लिए यूजर्स को दिखाना होगा कि उसका अकाउंट रियल है. इसके लिए उसे सरकारी डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे.
ब्लू बैच से यूजर्स को नकली अकाउंट से सेफ्टी मिलेगी. कई बार चंद लोग थोड़े से फायदे के लिए डुप्लीकेट अकाउंट बना लेते हैं.
मेटा की तरफ से पहले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू बैच दिया जा रहा है. अब सब्सक्रिप्शन प्लान आने के बाद उनके बैज फ्री बना रहेगा.
बताते चलें कि Twitter की तरफ से पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू होने के कुछ महीने के बाद सभी फ्री ब्लू टिक हटा लिए गए.