कौन है मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बैटरी वाला दोस्त? 

16 Aug 2024

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि मिलिए मेरे दोस्त से.

वीडियो हो रहा वायरल 

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि मिलिये मेरे नए दोस्त रॉकी से जो एक रोबोटिक डॉग है. 

मंत्री ने किया पोस्ट

इस पोस्ट में उन्होंने 1 मिनट का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे खुद एक रोबोटिक डॉग से मिलते हैं और उससे हाथ मिलाते हैं.

वीडियो किया शेयर 

यह रोबोटिक डॉग Ericsson का 5G पावर्ड रोबोटिक डॉग है. यह इंसान की मदद करेगा. इसे इमरजेंसी के लिए तैयार किया है.

5G पावर्ड रोबोटिक डॉग

यह वीडियो Indian Mobile Congress 2024 (IMC 2024) का है. यहां Ericsson टीम ने अपने रोबो डॉग का डेमो दिखाया.

IMC 2024 में रोबो डॉग  

वीडियो में दिखाए गए इस रोबो डॉग के सिर पर एक कैमरा लगा हुआ है. इसके अलावा पीठ पर एक बैग है. 

सर पर लगा कैमरा 

यह रोबोडॉग पीठ पर वाईफाई राउटर लेकर घूम रहा था, ताकि उसे कनेक्टिविटी मिल सके. 

वाईफाई राउटर 

IMC 2024 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. यह कार्यक्रम ITU-WTSA के साथ आयोजित हो रहा है, जो विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा और यह पहली बार भारत में हो रहा है. 

ITU-WTSA का भी आयोजन 

IMC 2024 का यह 8वां एडिशन है. इस इवेंट में 5G, 6G, Artificial Intelligence (AI), क्वाटंम टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के बारे डेमो जोन तैयार किए हैं.

इन सेक्टर पर फोकस