Meesho पर महा दिवाली सेल, यहां मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट

21 Oct 2024

दिवाली से पहले अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सेल जारी है. यहां आज आपको Meesho पर चलने वाली सेल के बारे में बताने जा रहे हैं.

 Meesho पर सेल शुरू 

Meesho पर महा दीवाली सेल लाइव हो चुकी है. वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. 

महा दीवाली सेल शुरू

Meesho वेबसाइट कई लोगों के बीच में काफी पसंद की जाती है. यहां कई कैटेगरी का सामान किफायती दरों में खरीदा जा सकता है.

कई कैटेगरी के सामान पर छूट

ऑफिशियल ऐप पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया कि पहली बार ऐप से ऑर्डर करने पर 25 परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. 

एक्स्ट्रा सेविंग का मौका 

Meesho वेबसाइट पर जारी इस सेल के दौरान कई कैटेगरी के आइटम पर डिस्काउंट मिल रहा है. यहां मेन्स से लेकर विमेन्स तक के आइटम पर छूट है.

कई कैटेगरी पर डिस्काउंट 

Meesho की महा दीवाली सेल के दौरान गैजेट और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. 

गैजेट पर भी डिस्काउंट 

Meesho पर जारी सेल के दौरान होम एप्लाइंसेस की कैटेगरी में मिलने वाले सामान पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

होम एप्लाइंसेस पर भी छूट

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी सेल जारी है. इस सेल का नाम Great Indian Festival Sale है. इस सेल के दौरान मोबाइल, होम एप्लाइसेंस आदि पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

Amazon पर भी सेल 

Flipkart Big Diwali Sale जारी है. इस सेल के दौरान लगभग सभी कैटेगरी पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा. यहां कई आइटम पर काफी अच्छा डिस्काउंट है. 

Flipkart पर भी Sale