17 February, 2023 By: Aajtak

'चिड़ियाघर में मैं', क्या आपने देखा है YouTube का पहला वीडियो

YouTube की पॉपुलैरिटी

YouTube दुनियाभर में पॉपुलर है. Google सर्च के बाद ये सबसे ज्यादा विजिट वाली वेबसाइट है. इस प्लेटफॉर्म पर करोड़ों वीडियोज हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या पहला YouTube वीडियो देखा?

क्या आपको इस पर अपलोड हुए पहले वीडियो के बारे में पता है. इस वीडियो को YouTube के को-फाउंडर Jawed Karim ने अपलोड किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कब हुई YouTube की शुरुआत? 

15 फरवरी 2005 में YouTube को लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआत Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने की थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

अरबों यूजर्स और बहुत कुछ

इस पर 2.5 अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप ना सिर्फ वीडियो देख सकते हैं, बल्कि अपलोड भी कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

19 सेकेंड का था पहला वीडियो

इस प्लेटफॉर्म पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड हुआ था. 19 सेकेंड के इस वीडियो में YouTube को-फाउंड जावेद करीम हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चिड़ियाघर का है वीडियो

वीडियो कैलिफोर्निया में मौजूद San Diego चिड़ियाघर का है. इस वीडियो में जावेद की पीछे दो हाथी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करोड़ों में हैं व्यूज

वीडियो को आप YouTube पर देख सकते हैं. इस पर 25.6 करोड़ व्यूज हैं और 1.3  करोड़ लाइक्स हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गूगल ने कब खरीदा? 

अक्टूबर 2006 में Google ने YouTube का अधिग्रहण कर लिया. ये डील उस वक्त 1.65 अरब डॉलर में हुई थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गूगल ने किए कई बड़े बदलाव

Google के खरीदने के बाद YouTube में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ वीडियो अपलोड ही नहीं बल्कि कई नए फीचर्स भी जुड़े. 

Pic Credit: urf7i/instagram