चुटकियों में बदल जाएगा लुक, बहुत कम है कीमत
Maxima ने भारत में न्यू स्मार्टवॉच लॉन्च की, जिसका नाम Max Pro Raptor है. इस स्मार्टवॉच में इंटरचेंजेबेल केस और Ultra HD डिस्प्ले दिया. इसमें न्यू स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
Max Pro Raptor में इंटरचेंजेबल केस है, जिसकी मदद से यूजर्स डेली लाइफ स्टाइल और कपड़ों के हिसाब से केस बदल सकते हैं. यह केस वॉच के साथ दिए जाएंगे, जिससे डेली एक न्यू वॉच का एक्सपीरियंस कर पाएंगे. इसकी कीमत 3299 रुपये है.
Max Pro Raptor में 1.39Inch का HD Ultra डिस्प्ले है, जो 360x360 पिक्सल रेजोल्यूशन में आता है. इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए RGB कलर आउटपुट है. इसमें 650 Nits की ब्राइटनेस दी है.
मैक्सिमा की इस स्मार्टवॉच में डायल पैड है, जो फेवरेट कॉन्टैक्ट और रिसेंट कॉल लॉग दिखाता है. ऐसे में यूजर्स ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैक्सिमा की इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए इनबिल्ट HD Speaker और Mic दिया है. ब्लूटूथ कॉलिंग के दौरान भी यह बेहतर कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस देंगे.
इस स्मार्टवॉच के अंदर यूजर्स को कैलकुलेटर, स्टॉप वॉच और टाइमर जैसे फंक्शन मिलेंगे. इसके अलावा इनबिल्ट कंपास का भी ऑप्शन है, जो नेविगेशन में मदद कर सकता है.
मैक्सिमा की इस स्मार्टवॉच में 200 से अधिक क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए हैं. साथ ही वॉच में फेस कस्टमाइजेशन के भी फीचर हैं. यूजर्स को प्रीमियम फील देने के लिए मैटेलिक केस का यूज़ किया है.
मैक्सिमा की इस स्मार्टवॉच में फिटनेस लवर्स के लिए कई अच्छे फीचर्स हैं. यह स्मार्टवॉच Maxima SmartFit App के साथ काम करेगी, जिससे यूजर्स अपनी वॉच पर ही हेल्थ से संबंधित अपडेट देख सकेंगे.
इस स्मार्टवॉच में यूजर्स हेल्थ संबंधित अपडेट देख सकेंगे. साथ ही इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स का शामिल किया है. इसमें heart rate, SpO2 और Sleep मॉनिटर के फीचर्स हैं.