iPhone 15 पर बड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर आ रहा बंपर ऑफर  

24 Sep 2024

Flipkart पर 27 सितंबर से बड़ी सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान iPhone 15 पर भी बंपर ऑफर मिलेगा. इसको लेकर Flipkart पर डिस्काउंट टीज भी किया है.

iPhone 15 पर ऑफर 

Flipkart Big Billion Days सेल के तहत iPhone 15 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा. पोस्टर में बताया है कि iPhone 15 को  _ _, _ _ 9 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Big Billion Days सेल  

iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 15 की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की थी. इसके बाद यह कीमत 79,900 रुपये से घटकर 69,900 रुपये हो गई. 

iPhone 16 के बाद सस्ता हुआ

Flipkart पर यह iPhone 15 (128GB) 63,999 रुपये में लिस्टेड है. आने वाली सेल में कीमत इससे भी कम होने की संभावना है.

Flipkart पर iPhone 15

Flipkart Sale में अब यह हैंडसेट और भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये से भी कम होने की उम्मीद है.

60 हजार से कम होने की उम्मीद 

iPhone 15 में 6.1-inch Super Retina XDR डिस्प्ले दी है. इसमें ProMotion technology  मिलती है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. 

iPhone 15 के फीचर्स 

iPhone 15 में एडवांस A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसकी मदद से यूजर्स को पावरफुल परफोर्मेंस और बेहतर एफिसिएंसी मिलती है.

iPhone 15 का प्रोसेसर 

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP का कैमरा है. 

iPhone 15 का कैमरा

Flipkart Plus और VIP यूजर्स को Big Billion Days सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले मिलेगा, यानी वे 27 सितंबर से शुरू होने वाली सेल का फायदा 26 सितंबर से उठा सकेंगे.

Sale का अर्ली एक्सेस